वरुण धवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और लिखा, पैनकेक शुक्रवार का नंबर एक ब्रेकफ़ास्ट, 'कुली नंबर 1' की शूटिंग अभी पूरी की है। यह मेरे करियर की सबसे फनी फिल्म है और इसलिए मैंने इस तरह सेलिब्रेट करने की सोची।
गोवा में था आखिरी शेड्यूल: फिल्म का आखिरी शेड्यूल गोवा में था जिसकी कुछ तस्वीरें फिल्म में वरुण की को-स्टार सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में सारा का बीच लुक सामने आया है। गोवा में वरुण-सारा के बीच एक लव सॉन्ग शूट किया गया है।
'कुली नंबर 1' की रीमेक है फिल्म: फिल्म 1995 में आई डेविड धवन की 'कुली नंबर 1' की ही रीमेक है जिसमें करिश्मा कपूर और गोविंदा नजर आए थे। रीमेक के भी डायरेक्टर वरुण के पिता डेविड धवन ही हैं। फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी।